बहराइच में RO/ARO परीक्षा संपन्न — डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, CCTV और दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती से बनी नकलविहीन व्यवस्था

CCTV और दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती से बनी नकलविहीन व्यवस्था

बहराइच। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RO/ARO परीक्षा 2025 रविवार को जिले के 22 शिक्षण संस्थानों में बनाए गए 23 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कुल 9216 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 4375 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

🛡️ डीएम मोनिका रानी और एसपी रामनयन सिंह रहे निरीक्षण पर सक्रिय

परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल और शांतिपूर्ण वातावरण पर विशेष ज़ोर दिया गया।

📹 CCTV और वीडियोग्राफी से निगरानी

हर परीक्षा केंद्र पर लाइव CCTV मॉनिटरिंग, वीडियोग्राफी, फ्लाइंग स्क्वॉड, और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई।

👨‍⚖️ प्रत्येक केंद्र पर दो मजिस्ट्रेटों की तैनाती

पहली बार सभी केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई, जिससे हर स्तर पर नियंत्रण और निगरानी मजबूत रही।

डीएम मोनिका रानी ने कहा:
“हर अभ्यर्थी को निष्पक्ष अवसर मिलना हमारी प्राथमिकता है।”

एसपी रामनयन सिंह ने कहा:
“हर केंद्र पर सुरक्षा पूरी तरह मुस्तैद है। गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

✅ बहराइच प्रशासन की सख्ती और सतर्कता से परीक्षा रही शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित।