रामनगर के लोधेश्वर महादेवा मंदिर पर सावन के अंतिम सोमवार को उमड़ा आस्था का सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

रामनगर, बाराबंकी। श्रावण मास के चौथे और अंतिम सोमवार को बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा शिव मंदिर में श्रद्धा और आस्था का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। झमाझम बारिश के बावजूद लगभग तीन लाख श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे।

रविवार की संध्या से ही यूपी के विभिन्न जिलों से दोपहिया, चारपहिया और ट्रेन से श्रद्धालुओं का महादेवा आना शुरू हो गया था। बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु उतरकर पैदल मंदिर की ओर बढ़ते दिखे। कुछ शिवभक्त पेट के बल लेटकर या नंगे पांव परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंचे।

रात्रि में ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय और अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मेला परिसर में पहुंचकर सुरक्षा और व्यवस्था का निरीक्षण किया। मंदिर प्रशासन ने भीड़ के दृष्टिगत अर्धरात्रि से ही मंदिर के पट खोल दिए थे ताकि श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकें।

श्रद्धालु जल, बेलपत्र और पुष्प लेकर जालीदार बैरिकेडिंग के बीच से कतारबद्ध होकर ‘बम-बम भोले’ के जयकारों के साथ जलाभिषेक करते दिखे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस बल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

उप जिलाधिकारी गूंजिता अग्रवाल, सीओ गरिमा पंत, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर, थाना प्रभारी अनिल पांडे, चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी सहित प्रशासन के सभी अधिकारी मेला स्थल पर तैनात रहे। PAC की एक कंपनी, जीआरपी, आरपीएफ, और यातायात पुलिस बल भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संभालते नजर आए।

मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में दर्जनों CCTV कैमरे निगरानी के लिए लगाए गए थे। केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग और बुढ़वल स्टेशन पर सुरक्षा बल तैनात रहे।

स्वास्थ्य सेवाएं भी चौकस रहीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सूरतगंज के डॉ. राजर्षि त्रिपाठी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने बीमार और थके श्रद्धालुओं का नि:शुल्क इलाज किया। आयुर्वेद, होम्योपैथी और एलोपैथी सभी विभागों की सेवाएं मौजूद रहीं।

पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने भी अपने कार्यकर्ताओं संग मंदिर पहुंचकर पूजन व जलाभिषेक किया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।