श्रावण पूर्णिमा पर बौद्ध भिक्षुओं ने बुद्ध को चढ़ाया चीवर, विश्व कल्याण की की कामना

कुशीनगर। श्रावण मास की पूर्णिमा के अवसर पर वर्षा वास में ठहरे बौद्ध भिक्षुओं ने शनिवार को तथागत बुद्ध का दर्शन-पूजन कर चीवर अर्पित किया और विश्व कल्याण की कामना की।

सुबह थाई बुद्ध बिहार, म्यांमार बुद्ध बिहार, तिब्बत बुद्ध बिहार सहित विभिन्न विहारों के भिक्षु मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बुद्ध की लेटी प्रतिमा के समक्ष धम्म पाठ किया, पूजन किया, चीवर चढ़ाया और स्तूप की परिक्रमा की। इसके बाद भिक्षु बुद्ध मार्ग, कुशीनगर और अनिरुद्धवा गांव में पिंड पात्र लेकर भिक्षाटन के लिए निकले।

भिक्षाटन के दौरान उपासक आनंद यादव, दिनेश यादव, गौतम शर्मा, ओम प्रकाश कुशवाहा, सुरेंद्र शर्मा, टीके राय, राधेश्याम गौतम, इंद्रासन सिंह, रवि सिंह, आदित्य कुशवाहा, पूर्व सभासद राम आधार यादव, गोपाल दूबे, धर्मेंद्र गुप्ता सहित कई लोगों ने भिक्षुओं को फल, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं दान कीं तथा उनका आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर डॉ. कितिफान, फ्रा पविन, फ्रा नरोंग, फ्रा अचान अनुवत, फ्रा खोमीन, फ्रा बुन मा, भंते नंदिका, भंते कंचुक लामा, भंते सन्नी सहित कई भंते उपस्थित रहे।