
हरदोई: रंगदारी न देना डीसीएम चालक को महंगा पड़ गया। विरहाने गांव निवासी डीसीएम चालक बालकराम पुत्र शिवपाल को युवकों ने बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि बालकराम कोटे पर चावल पहुंचाने जा रहा था और सब्जी मंडी के पास डीसीएम खड़ी करने के दौरान कुछ युवकों ने उससे पैसे मांगे। जब चालक ने पैसे देने से इनकार किया तो युवकों ने कहा कि सरकार को टैक्स देते हो तो हम क्या करें, यहां गाड़ी खड़ी करनी है तो पैसे देने पड़ेंगे।
इंकार करने पर युवकों ने बालकराम की लात-घूंसों और डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। आरोप है कि पिटाई के बाद युवक उसका मोबाइल और जेब में रखे रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।