
हैदरगढ़ (बाराबंकी): नगर पंचायत सुबेहा में उस समय हड़कंप मच गया जब पट्टी वार्ड के सभासद विशाल निषाद अधिशासी अधिकारी और लिपिक की भ्रष्ट कार्यशैली से आहत होकर कार्यालय परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्मदाह की धमकी देने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभासद को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने तत्काल कार्रवाई और भ्रष्टाचार की जांच के लिए कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सभासद नीचे उतरे।

सभासद विशाल निषाद ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा वार्ड में बन रही आरसीसी नाली व सीसी नाली में भारी अनियमितता बरती गई है। मानकहीन सामग्री से बने नाले मिट्टी से पट गए हैं और टिकाऊ नहीं रह सकते। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर पंचायत में खुले प्रस्तावों को फर्जी तरीके से पास कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
सभासद ने अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार और लिपिक सतीश श्रीवास्तव पर नियमित रूप से अनुपस्थित रहने और भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया। लिपिक सतीश श्रीवास्तव पिछले 15 वर्षों से इसी कार्यालय में तैनात हैं।
एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि तत्काल प्रभाव से बाबू के अधिकार सीज कर दिए गए हैं और शिकायत पर जांच कमेटी गठित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।