Alakh Pandey : एक छोटे से कमरे से शुरू हुई कोचिंग क्लास और आज एक अरबों का साम्राज्य वो इंसान जिसने सिर्फ चॉक और बोर्ड से शुरुआत की… और अब भारत के सबसे बड़े एडटेक स्टार कहलाते हैं। जी हाँ, बात हो रही है. Physics Wallah यानी अलख पांडे की।
Alakh Pandey : उनकी नेटवर्थ कितनी है?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडे ने 2016 में YouTube पर Physics पढ़ाना शुरू किया। उनका अंदाज़ बिल्कुल अलग था —साधारण भाषा, मज़ाकिया लहजा और किफ़ायती पढ़ाई। यही चीज़ धीरे-धीरे लाखों स्टूडेंट्स को उनकी तरफ खींच लाई।
शुरुआत में वो केवल एक फोन कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करते थे… लेकिन आज वही Physics Wallah भारत की सबसे बड़ी एडटेक कंपनियों में शामिल है। 2020 तक आते-आते Physics Wallah का नाम हर स्टूडेंट की जुबान पर था। IIT-JEE और NEET की तैयारी करने वाले लाखों बच्चों के लिए यह प्लेटफ़ॉर्म सबसे भरोसेमंद बन गया।
2022 में जब Physics Wallah ने यूनिकॉर्न क्लब में एंट्री की, तो पूरी इंडस्ट्री चौंक गई। उस समय कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 1.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 9 हज़ार करोड़ रुपए आँकी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज Physics Wallah की नेटवर्थ 2025 में लगभग 12,000 करोड़ रुपए तक पहुँच चुकी है।
अलख पांडे, जो कभी छात्रों को 500 रुपए में कोचिंग देते थे, आज अरबपति बन चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकेले अलख पांडे की पर्सनल नेट वर्थ करीब 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा बताई जाती है।आज Physics Wallah के पास 50 लाख से ज़्यादा ऐप डाउनलोड्स, यूट्यूब पर करोड़ों सब्सक्राइबर, और देशभर में 60 से ज़्यादा ऑफलाइन सेंटर्स हैं।
तो ये थी कहानी उस शख़्स की… जिसने गरीबी से उठकर अरबों की कंपनी खड़ी कर दी। सवाल अब ये है क्या Physics Wallah आने वाले सालों में दुनिया की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बन पाएगी? जवाब वक्त ही देगा
- घर और वाहन से कफ सिरप व पेन किलर की बड़ी खेप बरामद, औषधि विभाग ने किया छापेमारी
- शिक्षिका ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम से की शिकायत
- कल्पना साड़ी सेंटर के छोटे भाई नीरज जैन ने की आत्महत्या
- देवा मेला से लौट रहे ऑटो को कार ने मारी टक्कर, चालक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
- संकटा देवी से लालपुर बैरियर तक 3.65 किमी लंबा फोरलेन मार्ग बनेगा, कृष्णा टॉकीज क्रॉसिंग पर आरओबी