रोडवेज बस में पीछे से घुसी कार, बाल-बाल बचे कार सवार

सिंगाही (खीरी)। कस्बे के इंडियन बैंक के सामने सिंगाही-तिकुनिया नेशनल हाईवे पर शनिवार को बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। निघासन से तिकुनिया जा रही सीतापुर डिपो की रोडवेज बस में तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही एक कार पीछे से आकर ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, दरेरी (थाना निघासन) निवासी सरदार बलविंदर सिंह अपनी कार से तीन अन्य साथियों के साथ सिंगाही की ओर आ रहे थे। कार तेज़ रफ्तार में अनियंत्रित होकर इंडियन बैंक के पास खड़ी रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि लोगों में अफरातफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कार चालक बलविंदर सिंह और उनके तीनों साथी पूरी तरह सुरक्षित बच गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर टक्कर के वक्त कार में सवार लोग सीट बेल्ट न लगाए होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई।