
रिपोर्ट – राजीव दीक्षित
हरदोई। थाना शाहाबाद क्षेत्र के अहमदनगर निवासी रामप्रसाद ने 28 अगस्त को तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग पुत्री को रवि राजपूत बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की को सकुशल बरामद किया तथा आरोपी रवि को हिरासत में लिया।
31 अगस्त की रात करीब 8 बजे थाना शाहाबाद में रवि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज जादौन तत्काल मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से संवाद कर निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

परिजनों की तहरीर पर थाना शाहाबाद में मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला, डायल-112 कर्मियों समेत अन्य को नामजद किया गया। उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर्स के पैनल से वीडियोग्राफी सहित कराया जा रहा है। मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच करेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।