
बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र के टेराकला गांव में गुरुवार शाम को एक तालाब में दो युवक डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और तालाब किनारे ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
डूबने वाले युवकों में मोहम्मद आरिफ अली उर्फ चांद बाबू (24) पुत्र वारिस अली और अंशू (20) पुत्र संजू प्रजापति शामिल हैं। घटना उस समय हुई जब अचानक तालाब से चीख-पुकार सुनाई दी। आसपास के ग्रामीणों ने देखा कि दोनों युवक पानी में डूब रहे हैं और देखते ही देखते गहरे पानी में समा गए।
सूचना मिलते ही देवा थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी। कई घंटों की खोजबीन के बाद भी अभी तक किसी को सफलता नहीं मिली।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है और वे इसे केवल एक हादसा नहीं मान रहे हैं। पुलिस भी इस दिशा में जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों युवक तालाब में कैसे पहुंचे और वे पानी में क्यों डूब गए।