
गोला गोकर्णनाथ, खीरी: सुरेशचंद कनौजिया मत्स्य विभाग कल्याण एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र कनौजिया, महासचिव गिरजा शंकर कश्यप, कल्पन कवि और कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कश्यप की अध्यक्षता में 8 सितंबर को समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मत्स्य पालन से जुड़ी समस्याओं और आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख बिंदुओं के रूप में यह निर्णय लिया गया कि:
मत्स्य पालन के लिए तालाब मछुआ समुदाय और अन्य हितग्राहियों को उपलब्ध कराए जाएं।
तालाबों में जल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बोरिंग और बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाए।
तालाबों का क्षेत्रफल के आधार पर सीमांकन कराया जाए।
प्रत्येक मछुआ पट्टेदार को तालाब पर निवास हेतु प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जाए।
तालाबों पर किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए।
तालाबों में कूड़ा, शीशा, पॉलिथीन या विषैला पदार्थ डालने पर सख्त कार्रवाई की जाए; धारा 302 के तहत अपराधी को दंडित किया जाए।
पट्टेदारों को क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।
मछुआ समुदाय के पट्टेदारों को आवश्यकता अनुसार मत्स्य बीज उचित कीमत पर उपलब्ध कराया जाए।
मत्स्य पालकों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए तालाबों को स्थायी पट्टा प्रदान किया जाए।
सुरेश चंद्र कनौजिया ने बताया कि इन मांगों को लेकर समिति जल्द ही उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन प्रस्तुत करेगी और समस्या समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।