हैदरगढ़ के अध्यापक अवध बिहारी गुप्ता को सम्मानित किया गया

हैदरगढ़, बाराबंकी: शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय सराय रावत के अध्यापक अवध बिहारी गुप्ता को उनके शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मान कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ, हैदरगढ़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता की अगुवाई और खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद के संयोजन में ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री कुलदीप मिश्रा, कोषाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने अवध बिहारी गुप्ता को माल्यार्पण, अंग वस्त्र भेंट और प्रभु श्रीराम का चित्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा, समयबद्धता और बच्चों के प्रति लगन को उदाहरण बताते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। एआरपी मदन मोहन वर्मा ने कहा कि शिक्षकों को सदैव अच्छे कार्यों को देखकर उसका अनुसरण करना चाहिए।

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक को न केवल पठन-पाठन पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि विद्यालय के भौतिक परिवेश को भी बेहतर बनाना चाहिए। स्कूल का भौतिक वातावरण बच्चों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक जीवन भर सभी से सीखते रहें और समाज व देश की उन्नति में योगदान दें।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुजीत शर्मा, देवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, आनंद कुमार, राम शंकर, संरक्षक श्रवण कुमार शुक्ला, रुद्रकांत बाजपेई, रजनीश शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, योगेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, कुलदीप मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, राजेश कुमार, सितेश गुप्ता सहित कई शिक्षकों ने भाग लिया।