विकसित उत्तर प्रदेश के शताब्दी संकल्प @2047 पर प्रबुद्धजन विशेषज्ञ टीम का संवाद जारी

लखीमपुर-खीरी, 09 सितंबर। ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के शताब्दी संकल्प @2047 को लेकर सोमवार को जिले में प्रबुद्धजन विशेषज्ञ टीम का संवाद जारी रहा। टीम ने युवराज दत्त महाविद्यालय में छात्रों, शिक्षकों और शिक्षाविदों से सीधे विचार-विमर्श किया। इसके बाद ब्लॉक कुंभी (गोला) स्थित कृषि विज्ञान केंद्र जमुनाबाद में कृषि शिक्षाविदों, शोधार्थियों, वैज्ञानिकों और किसानों से सुझाव सुने।

कार्यक्रम की शुरुआत सीडीओ अभिषेक कुमार, सेवानिवृत्त आईएएस कुमदलता श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त आईएफएस अजय कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक यूपीसी कॉरपोरेशन डॉ. रामशब्द जैसवारा, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी सलिल यादव और वाईडी कॉलेज प्राचार्य डॉ. हेमंत पाल ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह और डीडी कृषि गिरीश चंद्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।

शिक्षा व कृषि जगत से जुड़े प्रबुद्धजनों ने खुले मंच पर अपने विचार रखे। छात्रों, शिक्षाविदों और किसानों ने तकनीकी शिक्षा, रोजगारपरक कौशल, उन्नत बीज उत्पादन और खेती में नई तकनीकों के प्रयोग को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इकोनॉमिक्स विभाग के छात्र राज मिश्रा और छात्रा साक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि पारंपरिक कोर्स के साथ तकनीकी स्किल सिखाई जाएं, जिससे युवाओं को रोजगार पाने में मदद मिले। किसान त्रिलोचन सिंह ने सुझाव दिया कि किसानों को छोटी मशीनों और प्लांट से बीज तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाए।

सेवानिवृत्त आईएएस कुमदलता श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे पर नागरिकों की भागीदारी ही विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करेगी। वहीं, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी सलिल यादव ने कहा कि “विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश” का सपना पूरे प्रदेश का साझा लक्ष्य है।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने छात्रों और नागरिकों से QR कोड स्कैन कर अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह पहल जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास है।