9 साल की बच्ची से छेड़खानी की कोशिश, बहादुरी से भागकर बचाई जान

वाराणसी। शहर के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित इन्द्रपुरी कॉलोनी में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें दो अज्ञात युवकों ने 9 वर्षीय बच्ची को अगवा करने की कोशिश की। बच्ची की समझदारी और बहादुरी से बड़ी घटना टल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की पुत्री शुक्रवार शाम करीब 7 बजे घर के पास स्थित श्याम जनरल स्टोर से सामान लेने गई थी। लौटते समय दो युवक, जो लुंगी और टीशर्ट पहने थे, उसके पास आए और जबरन अपने साथ चलने का दबाव बनाने लगे। बच्ची के विरोध करने पर उन्होंने धमकी दी कि “अगर नहीं चली तो जान से मार देंगे।”

घबराई हुई बच्ची ने मौके पर सूझबूझ दिखाई और वहां से तेजी से भागकर पास की एक दुकान में छुप गई। वहीं से उसने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। सूचना मिलते ही अजय सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बच्ची को डर के मारे भागते हुए देखा गया।

पीड़ित पिता ने सिगरा थाने में लिखित तहरीर देकर इस गंभीर घटना की जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि श्याम जनरल स्टोर के पास अक्सर संदिग्ध किस्म के लोगों की भीड़ लगी रहती है, जो इलाके की सुरक्षा के लिए खतरा बनती जा रही है।

यह घटना इन्द्रपुरी कॉलोनी गेट, माधोपुर सिगरा, निकट वाराणसी पब्लिक स्कूल के पास की है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कड़ी करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।