
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शनिवार की देर रात बदमाशों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों भाई मल्हनी में बहन सलमा के घर शादी का कार्ड देकर लौट रहे थे। जैसे ही रात करीब 9 बजे वह रामनगर के पास पहुंचे, घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

गोली लगते ही बड़े भाई शाहजहां (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे भाई जहांगीर (50) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर प्रयागराज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर शाहजहां पीछे बैठे थे और जहांगीर चला रहे थे। अचानक नकाबपोश एक बदमाश सामने आकर खड़ा हो गया और तभी पीछे से दूसरा बदमाश गोलियां चलाने लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
शव जैसे ही मझगवा चंदौकी गांव पहुंचा, तो कोहराम मच गया। दोनों भाइयों का एक साथ जनाजा निकलेगा। गांव में मातम पसरा हुआ है, घरों में चूल्हे तक नहीं जले। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाई बेहद सरल और सौम्य स्वभाव के थे।
जहांगीर मुंबई में रहते थे और 25 अक्टूबर को उनके बेटे सुबहानी की शादी थी। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शाहजहां गांव में रहकर खेती-बारी करते थे। उनके दो बेटे आफताब और सादाब ठेकेदारी का काम करते हैं।
परिजन रो-रोकर यही कह रहे हैं कि आखिर किससे दुश्मनी थी जो पूरे परिवार को उजाड़ दिया गया। दोनों भाइयों की हत्या क्षेत्र में सनसनी का विषय बनी हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।