
खेरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत खेरागढ़ नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान की शुरुआत चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने बूथ नंबर 152 पर सफाई कर की। इस अवसर पर नगरवासियों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए अभियान का संदेश दिया गया।
देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू, अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा और नगर के सभासदों ने झाड़ू लगाकर प्रांगण की सफाई की। इस दौरान उन्होंने जनता को यह संदेश दिया कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हें स्वच्छता किट वितरित की गई, ताकि वे अपने कार्यस्थल और नगर में सफाई के मानकों को बनाए रख सकें।
इस अवसर पर चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे हर नागरिक की दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक है। अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा ने नगरवासियों से अपील की कि वे घरों और आस-पड़ोस की सफाई को अपनी आदत बनाएं और समाज में स्वच्छता की जागरूकता फैलाएं।
यह अभियान खेरागढ़ नगर पंचायत के सभी क्षेत्रों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत नगरवासियों, सफाई कर्मचारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों को शामिल कर स्वच्छता रैली, जागरूकता कार्यक्रम, पौधारोपण और सफाई अभियान आयोजित किए जाएंगे।
स्वच्छता अभियान के दौरान नगरवासियों में उत्साह देखा गया और लोग स्वयं झाड़ू उठाकर अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आए। यह कार्यक्रम नगर में स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली की ओर एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।