
खेरागढ़। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की लखनऊ शाखा ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खेरागढ़ को दस कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर भेंट किए। इस पहल से छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में आरबीआई की ओर से नितिन कुमार और अभिषेक मंगल मौजूद रहे। विद्यालय परिवार ने फूलमाला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कस्बे के संभ्रांत लोग भी उपस्थित रहे।
आरबीआई अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि कंप्यूटर और अन्य उपकरणों से छात्राएं आधुनिक शिक्षा में दक्षता हासिल कर सकेंगी। वहीं, विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति देखकर वे हैरान रह गए। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग उर्फ गुड्डू ने कंप्यूटर कक्ष का जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया।
प्रधानाचार्य नारायण प्रसाद शर्मा ने विद्यालय भवन के जल्द निर्माण की मांग उठाई और कहा कि जर्जर भवन में छात्राओं व शिक्षकों की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील की।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग, गिर्राज किशोर, किशोर गुप्ता, नरेंद्र लवानियां, धर्मेंद्र वर्मा, धीरज मित्तल सहित कई गणमान्य लोग, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद रहीं।