दलित मजदूर पर कुल्हाड़ी से हमला, थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं

पाली/भरखनी। भरखनी विकासखंड के पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिल्सर हेलन में एक दलित मजदूर राहुल पर कथित तौर पर गांव के ही कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला किया, लेकिन पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की।

पीड़ित राहुल ने बताया कि 10 दिन पूर्व वह गांव के संजय सिंह के खेत में ट्रैक्टर चलाने गया था। तभी पप्पू यादव, कौशल, सत्यपाल और बद्री ने उसे पीटा, जबकि पप्पू यादव के साले शौकीन ने तमंचा दिखाकर धमकाया। इस दौरान कौशल ने कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे राहुल बाल-बाल बचा।

राहुल ने बताया कि जब वह कुल्हाड़ी लेकर थाने गया, तो किसी ने सुनवाई नहीं की और थाना प्रभारी शिव नारायण ने उसे भगा दिया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने के लिए 10 हजार रुपए मांगें, जबकि राहुल ने आश्वासन के तहत रबड़ी, टिफिन और खीरा भेजा, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

थाना प्रभारी पचदेवरा ने इस मामले में कहा, “मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से जनता में पुलिस पर विश्वास कमजोर हो रहा है और पीड़ित को न्याय मिलने में लगातार बाधा आ रही है।