
मैनपुरी। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से चलाए जा रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को मां शीतला देवी धाम के निकट प्रवास कर रहे प्रवासियों को स्वास्थ्य जागरूकता दी गई। इस दौरान उन्हें राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
आयोजित सामुदायिक बैठक में जिला समन्वयक वाई. पी. सिंह ने कहा कि गर्भवती महिलाओं में टीबी के लक्षण पाए जाते हैं। यदि किसी को दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, रात में पसीना आना, मुंह से खून आना, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, वजन कम होना, भूख न लगना, थकान, गर्दन में गांठ या बांझपन जैसी समस्या हो, तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीबी की जांच करानी चाहिए। टीबी का उपचार संभव है और सरकार द्वारा इसकी जांच व इलाज निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत स्वस्थ होने तक एक हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि दी जाती है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, एनीमिया, सिकल सेल रोग और क्षय रोग की गहन जांच की जा रही है। साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच, हीमोग्लोबिन परीक्षण, पोषण संबंधी परामर्श और उपचार की भी व्यवस्था की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. गुप्ता ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करना है, विशेष रूप से वे जो अब तक इन सेवाओं से वंचित रहे हैं। इसके लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य सरकारी चिकित्सा इकाइयों में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।