
जैदपुर (बाराबंकी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे 100 दिवसीय मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जैदपुर में कक्षा 12 की छात्रा वैष्णवी को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्टाफ ने बुकें भेंट कर छात्रा प्रधानाचार्य वैष्णवी का स्वागत किया। प्रधानाचार्या डॉ. मंजू श्रीवास्तव ने उन्हें एसएमडीसी की संक्षिप्त जानकारी दी और विद्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कराया। इसके बाद छात्रा प्रधानाचार्य ने स्टाफ बैठक की और विद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
वैष्णवी ने विद्यालय की रसोई सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया और कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में अध्यापन कार्य भी किया। उन्होंने छात्राओं को अपने कक्षा कक्ष साफ-सुथरे रखने के लिए सख्त हिदायत दी। पूरे दिन छात्राओं ने अनुशासन और सम्मान के साथ वैष्णवी का सहयोग किया।
अपने अनुभव साझा करते हुए वैष्णवी ने कहा कि इस कुर्सी पर बैठना अपने आप में सुखद अनुभव रहा और यह बहुत जिम्मेदारी का पद है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. मंजू श्रीवास्तव, डॉ. साधना चौहान, प्रवक्ता अलका, दीपिका पटेल, नगमा तबस्सुम, शैलेन्द्री, सारिका त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।