पिनाहट में एक दिन की थाना प्रभारी बनी अनुष्का शर्मा का स्वागत-सम्मान

पिनाहट। पिनाहट में रामलीला के आयोजन के दौरान युवा समाजसेवी और राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम युवा सेना, साथ ही भावी जिला पंचायत सदस्य वार्ड 44 प्रत्याशी मोहित विधौलिया ने जय बजरंग बली होटल थालीवाला में एक भव्य समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी हजारीलाल पाराशर मेमोरियल स्कूल की छात्रा अनुष्का शर्मा का स्वागत-सम्मान किया गया।

समारोह में रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं पात्रों को भोजन की व्यवस्था प्रदान की गई। मोहित विधौलिया ने सभी पात्रों का साफा और माला पहनाकर तिलक करके सम्मान किया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नवीन पाराशर ने इस आयोजन के लिए मोहित विधौलिया का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नवीन पाराशर, व्यास ब्रह्मानंद पाठक, रामनिवास शर्मा, सीडी पंडित, रामराज शर्मा, महावीर निवेरिया, महावीर ओझा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। समारोह में सभी ने एक साथ मिलकर ऐतिहासिक रामलीला के पात्रों का अभिनंदन किया और अनुष्का शर्मा के लिए विशेष सम्मान का आयोजन किया।

कार्यक्रम ने न केवल रामलीला के महत्व को उजागर किया, बल्कि युवा समाजसेवियों की सहभागिता और समाज में नेतृत्व क्षमता को भी प्रदर्शित किया।