किरावली। सितंबर 2024 में थाना न्यू आगरा में तैनात पीआरडी स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्ता और मानदेय भुगतान में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि मानदेय वितरण के लिए तैयार किए गए दो मस्ट्रोल में फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी मुहर लगाकर सरकारी धनराशि का गबन किया गया।
जानकारी के अनुसार, पहले मस्ट्रोल पर थाना प्रभारी न्यू आगरा धर्मेन्द्र सिंह भाटी की मुहर लगी है। इस मस्ट्रोल में विकास खंड अछनेरा के निवासी गोपाल सिंह पुत्र फूल सिंह और अनूप सिंह पुत्र रामहेत के नाम दर्शाए गए हैं। लेकिन आरोप है कि दोनों ने उक्त अवधि में कोई ड्यूटी नहीं की। इतना ही नहीं, इस मस्ट्रोल पर बीओ पीआरडी हिमांशी के हस्ताक्षर और मुहर भी नहीं पाई गई।
दूसरे मस्ट्रोल में भी अनुपस्थित गोपाल सिंह और अनूप सिंह को उपस्थित दिखाया गया। आरोप है कि थाना प्रभारी की फर्जी मुहर और फर्जी हस्ताक्षर लगाकर शासकीय धनराशि का गबन किया गया। स्थानीय स्तर पर मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से उच्चस्तरीय जांच की मांग उठी है।
मामले ने पीआरडी विभाग की पारदर्शिता और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल विभागीय स्तर पर इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।