
झांसी। कुख्यात अपराधी अतीक अहमद के पुत्र अली अहमद को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच नैनी जेल से झांसी जिला कारागार लाया गया। 38 महीने की जेल अवधि पूरी करने के बाद अली अहमद बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस बल के साथ झांसी पहुंचे।
इस दौरान अली ने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए कहा कि उसे जेल में परेशान किया जा रहा था। रास्तेभर उसे पानी के लिए भी नहीं पूछा गया। अली अहमद ने मीडिया से कहा, “जो हो गया सो हो गया, अब तो रहम कर दो।”
अली अहमद की झांसी आने की प्रक्रिया पूरी सुरक्षा के साथ की गई। उनके चेहरे पर सरकार की अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का खौफ देखा गया। पुलिस ने अली को ब्रज वाहन से जिला कारागार तक पहुँचाया।
अली के स्थानांतरण और बयान ने जेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं, विशेष रूप से जेलों में बंद अपराधियों की सुरक्षा और उनके मानवीय अधिकारों के संदर्भ में।