भक्ति में डूबा संडीला — श्री श्याम मंदिर परिवार ने निकाली भव्य निशान यात्रा, नगर में बरसी पुष्पवृष्टि

संडीला (हरदोई)।
एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्री श्याम मंदिर परिवार, संडीला द्वारा ग़ल्ला मंडी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर एवं श्याम मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर नगर को श्याम भक्ति से सराबोर कर दिया।

खाटू श्याम मंदिर में निशान पूजन से यात्रा का शुभारंभ हुआ। गणेश, बालाजी और श्याम बाबा के निशान सबसे आगे चलते हुए श्रद्धालुओं की टोलियां “बाबा श्याम हमारा” के भक्ति नारों के साथ नगर भ्रमण पर निकलीं। यात्रा रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मुख्य बाजार और इमलिया बाग होते हुए श्याम मंदिर गल्ला मंडी पहुंची, जहां भक्तों ने निशान अर्पित किए।

महिलाओं ने भी भक्ति गीतों पर झूमते हुए उत्साहपूर्वक सहभागिता की। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवृष्टि कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। घरों और दुकानों से पुष्प अर्पित किए गए, जिससे संपूर्ण संडीला नगर श्याम रंग में रंगा दिखा।

इस विशाल यात्रा में 1100 से अधिक निशान चढ़ाए गए, जिनमें कुछ श्री श्याम मंदिर परिवार संडीला द्वारा तैयार किए गए थे, जबकि शेष निशान श्रद्धालुओं ने पदयात्रा कर अपने घरों से लाकर अर्पित किए।

प्रशासन और समिति के सहयोग से यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। समिति के पदाधिकारियों पवन गुप्ता, नीलू विश्वकर्मा, कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि खाटू श्याम की तर्ज पर विशेष व्यवस्थाएं की गईं ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई असुविधा न हो।

इस अवसर पर विधायक अलका सिंह अर्कवंशी, संचित अग्रवाल, डॉ. वेद मिश्रा, मनोज गुप्ता (एलआईसी), गुड्डे भइया सहित श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्य नीलू विश्वकर्मा, पवन गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, यश विश्वकर्मा, गोविंदा त्रिवेदी, सार्थक गुप्ता, श्याम पंडित जी, सौरभ शर्मा, अनुराग विश्वकर्मा, बहादुर विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, अजय शंकर गुप्ता, सोनू गुप्ता, आर्यन सिंह व अन्य श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।

कोतवाल विद्या सागर पाल एवं कस्बा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस बल भी यात्रा मार्ग पर मुस्तैद रहा।