भारतीय जनता पार्टी परिजनों के साथ है: डॉ. आनंद गोंड, एनडीए कैडेट अंतरिक्ष की मौत की निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

बहराइच। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) पुणे में प्रशिक्षण के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एनडीए कैडेट प्रशिक्षु फ्लाइंग ऑफिसर अंतरिक्ष कुमार सिंह (18) की मौत के मामले ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। बहराइच सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और केंद्र सरकार से उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की।

सांसद ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। केंद्र सरकार परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।”

पत्र में सांसद ने बताया कि 10 अक्टूबर को एनडीए प्रशासन ने परिजनों को कैडेट अंतरिक्ष सिंह की मृत्यु की सूचना दी थी। परिजन पुणे पहुंचे तो उन्हें शव मर्चरी में रखा मिला, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। परिवार के अनुसार सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई गई और लिखित प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया। इसके अलावा, परिजनों के बयान मराठी भाषा में गलत तरीके से दर्ज किए गए और बिना उचित जांच के प्रकरण को बंद करने का प्रयास किया गया।

सांसद ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि 9–10 अक्टूबर की एनडीए फुटेज की पूरी जांच कराई जाए और यदि किसी सीनियर कैडेट या अधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है तो कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर सांसद के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, कल्याण सिंह, ग्राम प्रधान अतुल सिंह, धर्मवीर सिंह, रमन सिंह, प्रशांत सिंह, पियूष सिंह, हर्षोदय सिंह और अभिजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।