टेंपो में जा रहे किन्नरों पर हमला, बाइक सवारों पर आरोप–पुलिस ने कहा फायरिंग की सूचना गलत

रुनकता। खड़वाई नहर के पास शुक्रवार को टेंपो से जा रहे किन्नरों पर बाइक सवारों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि बाइक सवारों ने टेंपो में तोड़फोड़ की और मारपीट की। एक गुट ने दूसरे गुट पर गोली चलाने का आरोप लगाया।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बताया कि फायरिंग की सूचना गलत है। टेंपो का शीशा डंडा या ईंट से टूटा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पूरी जांच कर रही है।

मामले की पृष्ठभूमि में बताया गया है कि किन्नर रानी और अंकिता, दोनों गुरु सलमा की शिष्य हैं और एरिया बंटवारे को लेकर लंबे समय से झगड़ा कर रही हैं। रानी को अछनेरा, जबकि अंकिता को थाना सिकंदरा का एरिया सौंपा गया है। दोनों रुनकता में किराए पर रहते हैं। झगड़ा पिछले डेढ़ साल से दोनों के बंटे एरिया में घुसने और बधाई को लेकर लगातार होता रहा है।

पुलिस अधिकारी नीलेश शर्मा, चौकी इंचार्ज रुनकता ने कहा कि मामले में पूरी जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।