
खेरागढ़। इरादतनगर थाना क्षेत्र में लंबे समय से बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन और परिवहन का खेल चल रहा है। स्थानीय खनन माफिया और पुलिस प्रशासन के कथित गठजोड़ से यह कारोबार खुलेआम हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, कुर्राचित्तरपुर चौकी क्षेत्र में रात-दिन दर्जनों डंफर और ट्रैक्टर मिट्टी खनन में लगे रहते हैं। आगरा-ग्वालियर हाईवे के समीप कई स्थानों पर मिट्टी का अवैध उत्खनन हो चुका है, जिसमें करोड़ों रुपये की सरकारी भूमि की मिट्टी पहले ही बेची जा चुकी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि खनन माफियाओं के कारण कई हादसे भी हो चुके हैं और कई लोगों की जान गई, लेकिन माफियाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर नव निर्मित कालौनी में डंफर से अवैध मिट्टी परिवहन की फोटो और वीडियो वायरल भी हुए हैं।
एसीपी शमशाबाद ने कहा कि खनन की कार्रवाई उपजिला अधिकारी फतेहाबाद के नेतृत्व में होगी। उनका कहना है कि “हमारा खनन से कोई लेना-देना नहीं है। एसडीएम फतेहाबाद फोर्स की मांग करेंगे और कार्रवाई के लिए उन्हें पर्याप्त फोर्स दिया जाएगा।”
स्थानीय लोग प्रशासन से अपेक्षा कर रहे हैं कि अवैध खनन रोकने और खनन माफियाओं पर कार्रवाई के लिए जल्द कदम उठाए जाएँ।