
लखनऊ,समाजवादी पार्टी (सपा) मुख्यालय के बाहर इन दिनों एक नई होर्डिंग चर्चा में है। इस बार पार्टी कार्यकर्ताओं ने “जल्द बनेगी प्रबल इंजन की सरकार” नारे के साथ नया राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है।
होर्डिंग में इंजन पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है, जबकि इंजन के कोचों में सपा सरकार की योजनाओं का जिक्र किया गया है — जैसे लोहिया आवास योजना, 108-102 एम्बुलेंस सेवा, लैपटॉप वितरण, समाजवादी पेंशन योजना आदि।
इस होर्डिंग को संत कबीर नगर के सपा नेता जयराम पाण्डेय ने लगवाया है। संस्कृत में अखिलेश यादव को समर्पित बधाई संदेश भी इसमें शामिल है —
“समृद्धेः पुनः प्रवहिष्यति वायु: यदा आगमिष्यति 2027 तमे सपा प्रबल इंजन सरकारम्।”
(अर्थात: समृद्धि की बयार फिर बहेगी जब 2027 में सपा की प्रबल इंजन सरकार आएगी।)
राजनीतिक गलियारों में इसे ‘होर्डिंग वार’ का नया दौर कहा जा रहा है। सपा ने इससे पहले “पहले इंजन की सरकार” और “काम बोलता है” जैसे नारे देकर जनता के बीच अपनी छवि मजबूत की थी।
पार्टी के अंदर इसे 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी की दिशा में एक ‘प्रतीकात्मक अभियान’ माना जा रहा है।