अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न, हिंदू एकता पर जोर

गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। गोला क्षेत्र के ग्राम छोटेपुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक बिजुआ मंडल अध्यक्ष गोल्ड मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय संगठन मंत्री वेद प्रकाश सचान एवं विभाग संगठन मंत्री रमाकांत अवस्थी उपस्थित रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया ने की।

बैठक में कार्यकर्ताओं ने सभी पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया और संगठन की मजबूती का संकल्प लिया। अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल सत्ता पाने के लिए हिंदुओं को जात-पात में बांटने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब हिंदू समाज जाग चुका है। उन्होंने कहा कि “अयोध्या में जिन राम भक्तों पर गोलियां चलीं, उनके बलिदान से ही आज श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ है।”

उन्होंने यह भी कहा कि संगठन का अगला लक्ष्य काशी और मथुरा में मंदिर निर्माण है, और जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया का आदेश मिलेगा, देशभर से लाखों हिंदू वहां प्रस्थान करेंगे। साथ ही उन्होंने लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की और बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य है — हिंदू एकता, गौमाता की रक्षा, मठ-मंदिरों की सुरक्षा और साधु-संतों की रक्षा।

प्रांतीय संगठन मंत्री वेद प्रकाश सचान ने कहा कि संगठन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी है। “हम हर घर से एक मुट्ठी अनाज लेकर गरीब हिंदू परिवारों तक पहुंचा रहे हैं ताकि कोई भी हिंदू भूखा न रहे,” उन्होंने कहा।

विभाग संगठन मंत्री रमाकांत अवस्थी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे हर मंगलवार हनुमान चालीसा केंद्र चलाएं और हिंदू विरोधी ताकतों का लोकतांत्रिक तरीके से मुकाबला करें। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रीय बजरंग दल देश का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है जो कानून के दायरे में रहकर हिंदू समाज की रक्षा कर रहा है।”

बैठक के अंत में जिला महामंत्री प्रदीप जायसवाल ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अनुज वर्मा, मेघवाल मिश्रा, मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला, संयुक्त मंत्री कुशविंदर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष आकाश कनौजिया, मंडल महामंत्री कुलदीप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।