कृषक गोष्ठी में किसानों का हुआ सम्मान, फसलों के अधिक उत्पादन की दी गई जानकारी

बाराबंकी-कृषक-गोष्ठी-सिरी-सीड्स-किसान-सम्मान

बाराबंकी। सिरी सीड्स कम्पनी द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय पर एक भव्य कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बाराबंकी सहित अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सीतापुर और रायबरेली जनपदों के सैकड़ों किसान शामिल हुए। गोष्ठी का उद्देश्य किसानों को आधुनिक खेती के तौर-तरीकों और फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के वैज्ञानिक उपायों से अवगत कराना रहा।

कार्यक्रम में सिरी सीड्स कम्पनी के रीजनल मैनेजर सोमनाथ सेन गुप्ता ने किसानों को संबोधित करते हुए धान की पैदावार की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समय से रोपाई, उर्वरक का संतुलित प्रयोग और जल प्रबंधन अपनाने से उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि की जा सकती है। साथ ही सरसों की अधिक उपज के लिए बीज चयन, पौधों की दूरी और कीट नियंत्रण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

किसानों को मिली योजनाओं की जानकारी

कम्पनी के रीजनल मैनेजर मुकेश मिश्रा ने विभिन्न फसलों की बेहतर पैदावार के साथ-साथ हॉर्टीकल्चर विभाग द्वारा किसानों को मिलने वाले कृषि यंत्रों और सब्सिडी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक रहना होगा।

किसानों का सम्मान और मिनी किट का वितरण

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों का सम्मान किया गया। कंपनी की ओर से किसानों को हाइब्रिड सरसों सिरी 19, सिरी 1999 और रिसर्च सरसों स्ट्राइकर के एक-एक किलो के मिनी किट भेंट किए गए। किसानों ने कंपनी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से उन्हें खेती के नए तकनीकी उपायों की जानकारी मिलती है।

गोष्ठी में अनेक किसान रहे मौजूद

कृषक गोष्ठी में कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप वर्मा, आदर्श वर्मा, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार वर्मा सहित कई जिलों के दर्जनों कृषक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने मिलकर जैविक खेती, जल संरक्षण और उन्नत बीजों के उपयोग पर चर्चा की।

इस गोष्ठी ने न केवल किसानों को वैज्ञानिक खेती की दिशा में प्रेरित किया, बल्कि उन्हें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भी प्रदान किया।