नगला बूढ़ी मामले में सपा प्रतिनिधि मंडल ने परिवार संग की डीएम से मुलाकात, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

अमर भारती ब्यूरो, आगरा।
नगला बूढ़ी में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को मृतकों के परिजनों के साथ जिला अधिकारी आगरा से मिला। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने किया।

श्री सुमन ने जिलाधिकारी से मांग की कि इस हादसे में जिन गरीब परिवारों के सदस्य मारे गए हैं, उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि मृतक अत्यंत निर्धन परिवारों से थे और उनमें से कई अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे। अब उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

राज्यसभा सांसद ने जिला अधिकारी से आग्रह किया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से अधिकतम आर्थिक सहायता और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि प्रशासन स्तर पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।

सपा प्रदेश सचिव नितिन कोहली ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और मृतकों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए।
वहीं शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि पीड़ित परिवार बेहद गरीब हैं और उनकी मदद सरकार की जिम्मेदारी है। समाजवादी पार्टी उनके साथ है और न्याय की लड़ाई लड़ेगी।

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से वाजिद निसार, नितिन कोहली, धर्मेंद्र यादव, ममता टपलू, कादिर कुरैशी, राजीव पोद्दार, प्रियंका चौहान, इमरान कुरैशी, ऋषभ प्रताप और मोहन सिंह लोधी शामिल रहे।