Amit Shah: अमित शाह बोले – कांग्रेस की वजह से सरदार पटेल को भारत रत्न मिलने में 41 साल की देरी हुई!

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में प्रेस वार्ता कर देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा – “31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है।

Amit Shah: कांग्रेस ने रोका लौहपुरुष का सम्मान ?


अमित शाह ने बताया कि सरदार पटेल के कारण ही आज भारत एक राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने 562 रियासतों को जोड़कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। अगर उस समय पटेल न होते, तो शायद भारत इतने राज्यों में बंटा रह जाता। गृह मंत्री ने कहा कि अब से हर साल 31 अक्टूबर को एकता और अखंडता की परेड आयोजित की जाएगी ठीक वैसे ही जैसे 26 जनवरी की परेड होती है।

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकता नगर में परेड को सलामी देंगे। इस परेड का नेतृत्व महिला पुलिस अधिकारी करेंगी और इसमें सीआरपीएफ के 5 शौर्य चक्र विजेता और बीएसएफ के 16 वीरता पदक विजेता शामिल होंगे। शाह ने कहा कि रन फॉर यूनिटी देश के हर राज्य, हर ज़िले, हर स्कूल और कॉलेज में आयोजित किया गया है।

इसके अलावा 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एकता नगर में ‘भारत पर्व’ का आयोजन होगा, जो 1 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा। इसका समापन भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर भव्य तरीके से होगा। अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा —
“दुर्भाग्य की बात है कि सरदार पटेल जैसे महान व्यक्तित्व को कांग्रेस ने भुलाने की कोशिश की। उनके निधन के बाद न कोई स्मारक बना, न कोई समाधि। और तो और, उन्हें भारत रत्न देने में भी 41 साल की देरी हुई। उन्होंने आगे कहा की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर मोदी ने देश को एक ऐसा प्रतीक दिया

जो आज पूरी दुनिया में भारत की एकता का संदेश दे रहा है। अमित शाह ने कहा “सरदार पटेल केवल व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं। उन्होंने जो भारत जोड़ा, उसे कोई तोड़ नहीं सकता। उनका सपना था एक भारत, श्रेष्ठ भारत और आज मोदी सरकार उसी दिशा में आगे बढ़ रही है।