
हरदोई। मिशन आत्मसंतुष्टि के संचालक और समाजसेवी राजवर्धन सिंह ‘राजू’ के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर समर्थकों ने शुक्रवार को इसे ‘जनकल्याण एवं सेवा दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर हरदोई जिला अस्पताल में उनके सहायक आमिर मन्सूरी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में संस्था के कार्यकर्ताओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। उपस्थित लोगों ने समाजसेवी राजवर्धन सिंह की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर इंद्रेश सिंह, अनूप सिंह, अरविंद सिंह, आर्यन अवस्थी, शिवम सिंह भोला, शिवम बाजपेई, अभिषेक तिवारी, पप्पू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।