
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने शुक्रवार को गांधी भवन में आयोजित स्मृति सभा में समाजवादी पुरोधा, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद आचार्य नरेन्द्र देव की 136वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आधुनिक भारत के युगदृष्टा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती भी सादगीपूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम में श्री गोप ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव ने समाजवादी विचार को नई दिशा दी। उन्होंने समाजवादी सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाया और एक ऐसी विचारधारा दी, जिससे देश की सामाजिक व आर्थिक विषमताओं का समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आचार्य नरेन्द्र देव के विचारों पर चलने वाली पार्टी है और उन्हीं के सिद्धांत हमारे मार्गदर्शक हैं।
श्री गोप ने भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए कहा कि देश की एकता और विविधता का सम्मान करते हुए हमें ऐसा वातावरण बनाना होगा जहाँ सबके अधिकारों की रक्षा हो।
सभा की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कहा कि आचार्य नरेन्द्र देव ने भारत की एकता, अखण्डता और समाजवादी चेतना को मजबूत करने का कार्य किया था। वे सादगी, त्याग और नैतिक मूल्यों के प्रतीक थे। उन्होंने किसानों, मजदूरों और युवाओं को समाजवादी आंदोलन से जोड़ा और आजीवन गरीबी व अशिक्षा के विरुद्ध संघर्ष किया।
आचार्य नरेन्द्र देव के बौद्ध दर्शन पर गहन अध्ययन और उनके शैक्षणिक योगदान का उल्लेख करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि वे लखनऊ और वाराणसी विश्वविद्यालय के कुलपति रहे और अपने सिद्धांतों पर अडिग युगदृष्टा थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी प्रवक्ता वीरेन्द्र प्रधान, पूर्व प्रमुख हसमत अली गुड्डू, विनय कुमार सिंह, अशोक शुक्ला, मृत्युंजय शर्मा, साकेत संत मौर्य, सत्यवान वर्मा, पाटेश्वरी प्रसाद, रणंजय शर्मा, सभासद शिवा शर्मा, अजय कुमार वर्मा बबलू, शिवशंकर शुक्ला, नीरज दूबे, अंकित शर्मा, मनीष सिंह और अजीज अहमद सहित अनेक समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।