निर्माणाधीन पुल के पास ट्रक पलटा, चालक बाल-बाल बचा


📍देवरिया।
भाटपार रानी थाना क्षेत्र के चनुकी–सोहगरा मार्ग पर ग्राम दीस्तौली के पास दोन नाला पुल के समीप बड़ा हादसा टल गया। पुल के निर्माण कार्य के कारण लोक निर्माण विभाग ने बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई थी, लेकिन एक ट्रक चालक ने नियमों की अनदेखी करते हुए गेहूं के बीज से लदा ट्रक पुलिया पार करने की कोशिश की।

जैसे ही ट्रक पुलिया पर पहुंचा, अचानक एप्रोच मार्ग धसक गया और ट्रक पलट गया। हादसे का अंदेशा होते ही चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रक से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी आहूत यादव ने बताया कि मामले की जानकारी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।