
सांडी (हरदोई)। सांडी थाना क्षेत्र के कटरा–बिल्हौर हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे में रोडवेज बस से उतरते समय यात्री की मौत हो गई। बस से उतरते वक्त खिड़की में फंसे कपड़े के कारण वह पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही कुचलकर उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे करीब दो घंटे तक लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, नया गांव निवासी हरिबक्श उर्फ नंगा (45 वर्ष), पुत्र रामनाथ, सांडी से रोडवेज बस द्वारा अपने घर लौट रहा था। गांव पहुंचने पर जैसे ही वह बस से उतरा, उसका पैंट बस की खिड़की में फंस गया। इसी दौरान चालक ने बस आगे बढ़ा दी, जिससे वह पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
बताया जाता है कि मृतक परिवार में सबसे बड़ा भाई था और खेती-बाड़ी से जीविकोपार्जन करता था। गांव में इस हादसे के बाद मातम का माहौल है।