योगी बोले- पप्पू, टप्पू और अप्पू महागठबंधन के 3 बंदर: न सच देखते, न सुनते, न बोलते; बंटेंगे तो कटेंगे

दरभंगा। बिहार चुनाव के प्रचार में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “आपने महात्मा गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, जिन्होंने सिखाया था- बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो। लेकिन अब इंडी गठबंधन के तीन बंदर आ गए हैं—‘पप्पू, टप्पू और अप्पू।’”
योगी ने कहा, “पप्पू न तो सच बोल सकता है, न कुछ अच्छा कह सकता है। टप्पू कुछ अच्छा नहीं देख सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता। ये तीनों एनडीए सरकार के विकास कार्यों को न देख सकते हैं, न सुन सकते हैं और न ही मान सकते हैं, इसलिए झूठ फैलाते हैं।”

सीएम योगी ने सभा में कहा, “हम बंटेंगे नहीं, कटेंगे भी नहीं। एकजुट रहेंगे तो बिहार समृद्ध होगा।” उन्होंने राजद-कांग्रेस-सपा गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग रामद्रोही और हिंदू विरोधी हैं। “कांग्रेस ने कहा था—राम हैं ही नहीं। सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। जो राम और मां जानकी का विरोधी है, वह हमारा भी विरोधी है।”

योगी ने कहा, “कश्मीरी हिंदुओं को विस्थापित करने वाले कौन थे? कांग्रेस ने कश्मीर को हिंदू विहीन बना दिया था। आज 27 साल बाद एक फिल्मी सितारा कश्मीर जा सका—ये कांग्रेस के पापों का परिणाम है। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 हटाकर आतंकवाद को खत्म किया और पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर किया।”

उन्होंने कहा कि “कांग्रेस गरीबों की योजनाओं का पैसा हड़प लिया करती थी, जबकि आज गरीबों को मुफ्त राशन और आयुष्मान योजना से इलाज मिल रहा है।”
योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास को नई गति दी है। “पहले अयोध्या से दरभंगा आने में 16 घंटे लगते थे, अब सिर्फ 45 मिनट। राम-जानकी मार्ग का निर्माण शुरू हो चुका है। मखाना बोर्ड ने मिथिला को सम्मान दिया है। सड़क, रेल, हवाई और जलमार्ग से यूपी, बिहार और बंगाल जुड़े हैं।”

उन्होंने वादा दोहराया कि “अब मिथिला की धरती पर मां जानकी का भव्य मंदिर बनेगा, जैसे अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना।”
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए योगी बोले, “वे विदेश जाकर भारत को बदनाम करते हैं। एनडीए सरकार के विकास की खुशबू उन्हें महसूस नहीं होती। बिहार में राजद शासन के दौरान 70 से ज्यादा नरसंहार और जातीय दंगे हुए, त्योहार बंद हो गए थे। डबल इंजन सरकार ही विकास की गारंटी है।”

उन्होंने कहा, “मैं अयोध्या का संदेश और मां जानकी का आशीर्वाद लेकर आया हूं। बिहार को समृद्ध बनाना हमारा संकल्प है।”