
हरदोई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित पांचवीं नागेंद्र प्रताप सिंह नागू दादा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच परफेक्ट मोबाइल्स–11 और चौधरी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। चौधरी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 34.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
चौधरी क्रिकेट अकादमी की ओर से
अरनव पटेल — 42 रन
हर्षल — 40 रन
अपूर्व अवस्थी — 38 रन
का योगदान रहा।
परफेक्ट मोबाइल्स–11 की ओर से गेंदबाजी में
राज मिश्रा — 3 विकेट
विश्वास — 2 विकेट
कोमल सिंह, सत्यम यादव, अरुण कुमार — 1-1 विकेट
जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी परफेक्ट मोबाइल्स–11 की टीम 19 ओवर में सिर्फ 42 रन बनाकर ढेर हो गई। चौधरी क्रिकेट अकादमी ने शानदार 194 रन से जीत दर्ज की। परफेक्ट मोबाइल्स की ओर से गोविंद ने सर्वाधिक 7 रन बनाए।
चौधरी क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी में
अपूर्व अवस्थी — 5 विकेट
आनंद व आरव — 2-2 विकेट
नितिन सिंह — 1 विकेट
रहे।
अपूर्व अवस्थी ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया—उन्होंने 38 रन बनाए और गेंदबाजी में 7 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में अंपायरिंग शिवम मिश्रा और अरुणेश वर्मा ने की, जबकि स्कोरिंग सूरज तिवारी ने की।