औचक निरीक्षण करने नैनी कोतवाली पहुंचे पुलिस कमिश्नर, हेड मोहर्रिर को लगाई फटकार

रिपोर्ट : राजेश सरकार

प्रयागराज। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज जोगिंदर सिंह ने गुरुवार दोपहर जेसीपी अजय पाल शर्मा के साथ चर्चित नैनी कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र में तैनात स्टाफ के कामकाज को परखा और रजिस्टर में दर्ज महिला सम्बंधी मामलों की जानकारी लेते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कोतवाली स्तर पर चल रहे महिला जागरूकता कार्यक्रमों की भी जानकारी ली और महिला हेल्प डेस्क की तुलना में मिशन शक्ति केंद्र के प्रभाव का मूल्यांकन किया।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर की मौजूदगी से नैनी कोतवाली का स्टाफ पूरी तरह सतर्क मुद्रा में दिखाई दिया। कमिश्नर ने थाना कार्यालय में अपराध, हिस्ट्रीशीटर, वांछित आरोपियों सहित अन्य मामलों के रजिस्टरों की गहन समीक्षा की और लंबित मामलों में तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

कमिश्नर ने कोतवाली के कंप्यूटर कक्ष और इंस्पेक्टर कक्ष का भी निरीक्षण किया। वहीं परिसर में जब्त वाहनों की अव्यवस्थित स्थिति पर असंतोष जताते हुए वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए। फरियादियों के बैठने और उनकी मूलभूत सुविधा को लेकर कमिश्नर ने कई तीखे सवाल भी किए।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर जोगिंदर सिंह ने कोतवाली में तैनात हेड मुहर्रिर अशोक यादव से शस्त्रागार और मालखाने की स्थिति की जानकारी ली। कमियां सामने आने पर उन्हें फटकार लगाई गई। कमिश्नर ने जब्त वस्तुओं के जल्द निस्तारण और शस्त्रों की सफाई व देखरेख पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही राजस्व से जुड़े मामलों में तहसील कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्य करने और लंबित मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।