
हरदोई। भूरज सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित हरदोई युवा महोत्सव के छठे दिवस का पहला चरण रंगोली प्रतियोगिता के नाम रहा। निधि, निशा, प्रियांशी, रौनक सहित कुल 15 प्रतिभागियों ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जज व मुख्य अतिथि—इनरव्हील क्लब की चेयरमैन पारुल तिवारी, सदस्य रेनू तिवारी और गीता मिश्रा द्वारा सरस्वती माँ की वंदना से किया गया। आयोजकों की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का संयोजन राखी श्रीवास्तव ने तथा संचालन स्मृति मिश्रा ने किया।
द्वितीय चरण में देर रात तक रिदम द बैंड ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बाँध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ यश ज्वेलर्स के व्यवसायी नीरज गुप्ता और भूरज सेवा संस्थान के मंत्री अशोक उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य गायक कुणाल रजत के साथ पैड वादक निर्भय कृष्णानंद वंशी, गिटारिस्ट सत्यम अवस्थी, तथा तबला, ड्रम और कीबोर्ड पर आयुष ठाकुर, अभिषेक सिंह, सत्यम अवस्थी और अंशु राज की धुनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्थान के मंत्री अशोक उपाध्याय ने सभी कलाकारों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राम अवस्थी, सुनील त्रिवेदी, सुमित श्रीवास्तव, भानु, अंशु गुप्ता, स्मृति मिश्रा, प्रिया सिंह, मनीष कुमार सहित कई सदस्यों का सहयोग रहा। व्यवस्थाओं में ऋषभ राजवंशी, प्रियांशु भारती, जतिन अवस्थी, नीरज अस्थाना, मोनिका शर्मा, राखी श्रीवास्तव और प्रिया कश्यप का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा।