
अमर भारती संवाददाता, सिंगाही-खीरी।
कस्बे के खेल मैदान में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन गुरुवार को खेले गए दोनों क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कुशीनगर और अमन स्पोर्टिंग क्लब सिंगाही की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
पहले क्वार्टर फाइनल में गौतम स्पोर्टिंग क्लब और कुशीनगर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। पहले हाफ में दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी रहीं लेकिन कोई गोल नहीं कर सकीं। मैच का निर्णायक क्षण दूसरे हाफ के 65वें मिनट में आया, जब कुशीनगर के खिलाड़ी गजेंद्र ने बेहतरीन गोल दागकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
दूसरे मैच में अमन स्पोर्टिंग क्लब सिंगाही और संपूर्णानगर की टीमें आमने-सामने हुईं। अमन क्लब के मलहमद ने मैच के 25वें मिनट में पहला गोल किया। जवाब में संपूर्णानगर के सुदीप ने 39वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। इसके बाद 54वें मिनट में अमन क्लब के खिलाड़ी अयाज़ ने शानदार दूसरा गोल करते हुए टीम को क्वार्टर फाइनल में जीत दिलाई।
टूर्नामेंट के महामंत्री शिखर तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से अगले क्वार्टर फाइनल मुकाबले बनारस हॉस्टल, गौरीफंटा, गोरखपुर और नानपारा के बीच खेले जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरजू सहकारी चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह बब्बू, डॉ. ए.के. तिवारी, पूर्व चेयरमैन उत्तम मिश्रा, साधन सहकारी समिति के चेयरमैन पंकज सिंह, राकेश तिवारी, अनिल शाह, किरन शाह, मोहम्मद फारूक, दीप शाह, अशोक वर्मा और सुधीर कपूर सहित कई गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज की और मैचों का आनंद लिया।