माधौगंज में सिंचाई माइनर किनारे सरकारी आम का पेड़ काटा गया, जिम्मेदारों ने ली चुप्पी

माधोगंज/हरदोई। बिलग्राम तहसील क्षेत्र के माधौगंज थाना क्षेत्र के कुरसठ गांव में स्थित श्री रणजीत सिंह इंटर कॉलेज के समीप सिंचाई माइनर (बम्बा) के किनारे लगे सरकारी आम के पेड़ का अवैध कटान कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार लकड़ी ठेकेदार अमरीश द्वारा बिना किसी परमिट के शुक्रवार सुबह पेड़ को काटा गया।

मामले पर जब रेंजर शिवकुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इधर, बघौली थाना क्षेत्र के राव बहादुर इलाके में भी हरे-भरे नीम के पेड़ों पर बेखौफ लकड़कट्टों द्वारा आरा चलाने की शिकायत सामने आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग और जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुए हैं।

पर्यावरण प्रेमियों ने चेताया है कि यदि जिले में सरकारी और हरे-भरे पेड़ों का कटान यूं ही जारी रहा तो ऑक्सीजन संकट गहराने से बड़ी आपदा खड़ी हो सकती है। आरोप है कि सरकार के प्रयासों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी पेड़ लगाने के बजाय लकड़कट्टों से मिलीभगत कर अवैध कटान को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रयास कमजोर पड़ते दिख रहे हैं।