एएसपी आलोक राज नारायण ने किया पाली थाने का त्रैमासिक निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरुस्त

पाली, हरदोई। सहायक पुलिस अधीक्षक शाहाबाद आलोक राज नारायण ने शुक्रवार शाम पाली थाने का त्रैमासिक निरीक्षण किया, जहां थाने की समस्त व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थाना कार्यालय, मलखाना, मेस, बैरक सहित महत्वपूर्ण शाखाओं की बारीकी से जांच की।

उन्होंने एण्टीराइट उपकरणों के संचालन का अभ्यास कराते हुए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तत्परता और दक्षता से कार्य किया जाए।

एएसपी ने जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण पर जोर देते हुए बताया कि जनता की समस्याओं का समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार, उपनिरीक्षक अतुल शर्मा, विपिन सिंह, हेड मोहर्रिर योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल तेज प्रताप, पुष्पेंद्र और गुरजीत सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।