विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने शहीद राजबहादुर सिंह यादव को याद कर दी श्रद्धांजलि

सवायजपुर/हरदोई। हरदोई पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष अशोक अग्निहोत्री के संयोजन में भरखनी ब्लॉक के ग्राम खितौली में रेजांगला शौर्य दिवस के अवसर पर एक गरिमामय श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने क्षेत्र के गौरव वीर शहीद स्मृति शेष राजबहादुर सिंह यादव को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के अतुलनीय साहस, राष्ट्रीय समर्पण और बलिदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे वीरों के कारण ही देश सुरक्षित और सशक्त है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भी भाग लिया और शहीद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। मंच से जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व सैनिकों ने कहा कि वीर सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के भाई मदन मोहन पाण्डेय, कैप्टन वीर अब्दुल हमीद के सुपौत्र जमील आलम, सैनिक बोर्ड के जिला अधिकारी कर्नल ओ.पी. मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम के संयोजकगण—सुहाना जैन, सर्वेंद्र सिंह सोमवंशी, पुष्पेन्द्र सिंह, महेन्द्र पाल सिंह—ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच पर उपजिलाधिकारी मयंक कुंडू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित सहित अन्य प्रमुख अतिथि भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में शहीद के सम्मान में मौन रखते हुए राष्ट्र की सेवा में समर्पित सभी सैनिकों का अभिनंदन किया गया।