
आगरा। नौकरी पर जा रहे एक बुजुर्ग साइकिल सवार को मंगलवार शाम साढ़े सात बजे डंपर की चपेट से बचना पड़ गया। हालांकि, इस दौरान उनकी साइकिल पूरी तरह से टूट गई।
घटना का विवरण:
नगला हरसुख निवासी कैलाश चंद घर से साइकिल लेकर बेलनगंज नौकरी के लिए निकले थे। टेडी बगिया चौराहे पर रेड लाइट पर खड़े होने के दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। बचाव में कैलाश चंद साइकिल से हट गए, लेकिन डंपर की चपेट में साइकिल आकर टूट गई।
कार्रवाई और विवाद:
मौके पर तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने डंपर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने से इंकार कर भागने की कोशिश की। इसके बाद कैलाश चंद डंपर के कंडक्टर वाले गेट पर लटक गए, तब जाकर चालक ने गाड़ी रोकी। दोनों पक्षों के बीच अब नुकसान की भरपाई को लेकर बातचीत जारी है।