रूपापुर में गन्ना भरे ट्रक की टक्कर से उखड़कर गिरा पोल, टला बड़ा हादसा

सवायजपुर, हरदोई। रूपापुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया, जब गन्ना भरे एक ट्रक ने मुख्य चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने लगे पोल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पोल उखड़कर सड़क पर गिर गया और उस पर लगा सीसीटीवी कैमरा व सोलर प्लेट भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए। सौभाग्य से घटना के दौरान कोई भी व्यक्ति पोल की चपेट में नहीं आया, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर हुल्लापुर की ओर से आ रहा गन्ना लदा ट्रक जैसे ही रूपापुर मुख्य चौराहे पर पहुंचा, चालक ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा और पुलिस चौकी के सामने लगे पोल से जा टकराया। पोल गिरते ही चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत ट्रक को रुकवाकर चालक को हिरासत में ले लिया।

घटना की जानकारी होने पर रूपापुर चीनी मिल के अधिकारियों ने नया पोल लगवाने और सीसीटीवी पुनः इंस्टॉल कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को चीनी मिल के लिए रवाना कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रूपापुर मुख्य चौराहा हमेशा भीड़भाड़ वाला रहता है, यहां दोपहिया, चारपहिया वाहनों और पैदल राहगीरों का लगातार आवागमन बना रहता है। ऐसे में पोल गिरने से बड़ा हादसा होना तय था, लेकिन गनीमत रही कि सब सुरक्षित रहे।