
रिपोर्ट : रजत गुप्ता, जसवंतनगर (इटावा)
जसवंतनगर। तहसील तिराहे के पास शनिवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब इटावा की ओर से आ रहा 20 चक्का ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ चढ़ गया। बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी पुलिस की 112 रेस्पांस गाड़ी और एक टाटा टिगोर कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह पिचक गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर चालक संतोष (20 वर्ष), निवासी फतेहपुर सीकरी, आगरा, नशे में धुत था और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। अचानक नियंत्रण खोने के बाद वह घबराकर चलते ट्रेलर से कूद पड़ा, जिसके बाद ट्रेलर सीधे खड़े वाहनों पर चढ़ गया।
हादसे में चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में —
सिपाही सुरेंद्र कुमार मौर्य (37 वर्ष), तैनाती 112 सेवा, निवासी जसवंतनगर
सुधांशु (35 वर्ष), निवासी फर्रुखाबाद
संतोष (20 वर्ष), ट्रेलर चालक
सभी घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमल भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।