
पीलीभीत। मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को सफल बनाने के लिए बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता अभियान तेजी पकड़ चुका है। क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज स्वयं गांव-गांव पहुंचकर लोगों को मतदाता सूची शुद्धिकरण का महत्व समझा रहे हैं। ग्राम पंचायत मेहरखास में आयोजित पहली बैठक में भारी भीड़ उमड़ी, जहां स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने ग्रामीणों से सही तरीके से SIR फॉर्म भरने और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की अपील की।
स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है। किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे और कोई अपात्र नाम सूची में न रहे, इसके लिए सभी नागरिकों को जिम्मेदारी समझकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे BLO और संबंधित कर्मचारियों का पूरा सहयोग करें और आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर फ़ॉर्म समय पर भरें।

बैठक में शेरगंज खुर्द, इटौरिया, लालपुर, शिवनगर, इडरा, विधिपुर, सिंधौरा बिंदुआ सहित आसपास के कई गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने आश्वासन दिया कि वे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे।
शनिवार को स्वामी प्रवक्तानंद महाराज विधानसभा बरखेड़ा के 12 बूथों पर पहुंचे और घर-घर जाकर लोगों को SIR फॉर्म व मतदाता सूची सत्यापन से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्रदान की।
पिपरैया हिम्मतपुर के दोहनाबूथ संख्या 291–292, आमडंडा पट्टी जयनगर बूथ 295, बलदेवपुर एवं पिपरैया हिम्मतपुर बूथ 293–294, लक्ष्मणपुर नौगवां के रामनगर जगतपुर बूथ 288–289, मूसेपुर खुर्द 282, बड़ेपुरा 301, कुसमा 300, उदरहा 320 तथा अज्ञारी 287 पर आयोजित बैठकों में ग्रामीणों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखने को मिली।
उन्होंने बताया कि SIR अभियान के दौरान प्रत्येक मतदाता यह सुनिश्चित करे कि उनका नाम, पता, आयु और अन्य विवरण सूची में सही ढंग से दर्ज हों। किसी त्रुटि की स्थिति में SIR फॉर्म भरना अनिवार्य है। युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से उन्होंने विशेष सहयोग का आग्रह किया, ताकि फॉर्म भरने की प्रक्रिया सरल और प्रभावी बन सके।
इन बैठकों में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने स्वामी प्रवक्तानंद महाराज के समर्पण, सक्रियता और नेतृत्व की सराहना की।
क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जनप्रतिनिधि स्वयं गांव-गांव जाकर अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। जिलेभर में उनकी कार्यशैली को सराहना मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि नेतृत्व जब स्वयं जनता के बीच आकर जिम्मेदारी निभाता है, तो अभियान जन-आंदोलन का रूप ले लेता है। SIR अभियान के प्रति स्वामी प्रवक्तानंद महाराज की प्रतिबद्धता अब दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन गई है।