हरदोई के म्यूजिक एल्बम को मिला दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल सिने अवार्ड

हरदोई। जनपद हरदोई की प्रतिभाओं ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। हरदोई के युवाओं द्वारा निर्मित भजन एल्बम “दरबार खाटू श्याम हरदोई का” को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल सिने अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पूना स्थित जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
अवार्ड जी म्यूजिक हरदोई के सीईओ तथा ओरेकल कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर शौर्य वर्धन सिंह ने ग्रहण किया।

भक्ति एल्बम के जरिए हरदोई की सांस्कृतिक पहचान को मिली नई पहचान

हरदोई के समृद्ध इतिहास और भक्ति परंपरा को संजोते हुए युवाओं ने जी म्यूजिक हरदोई की स्थापना की। पहले एल्बम “भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई” की सफलता के बाद टीम ने अपना दूसरा एल्बम “दरबार खाटू श्याम हरदोई का” लॉन्च किया।
इस एल्बम को कानपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका दीपांशी तिवारी, सीतापुर के दुर्गांश शुक्ला और शाहजहांपुर के मयंक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से लॉन्च किया था।

अवार्ड समारोह में हरदोई के युवा का सम्मान

कार्यक्रम में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल सिने अवार्ड समिति के प्रवर्तक एवं प्रेसिडेंट डॉ. अविनाश सुकंदे तथा फ़ाइव स्टार इवेंट्स के डायरेक्टर गणेश विटकर ने शौर्य वर्धन सिंह को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किया।
अवार्ड लेते समय शौर्य ने कहा:
“सपने कभी छोटे नहीं होते। छोटे शहरों से भी बड़े सपने पंख फैलाते हैं। मुझे गर्व है कि भक्त प्रहलाद की पवित्र नगरी हरदोई में मेरा जन्म हुआ है।”

संगीत टीम का सर्वश्रेष्ठ योगदान

एल्बम के प्रोड्यूसर गौरव अग्रवाल ने बताया कि यह एल्बम यूट्यूब के साथ-साथ 35 प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स —
एप्पल म्यूजिक, अमेज़न म्यूजिक, जियो सावन, स्पॉटिफाई, यूट्यूब म्यूजिक — पर उपलब्ध रहेगा।
यह एल्बम हरदोई के एफएम रेडियो जागो पर भी प्रसारित होगा।

को-प्रोड्यूसर एवं संगीतकार संकेत तिवारी ने कहा कि इस उपलब्धि के बाद वे एल्बम को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिताओं में भी शामिल कराएंगे, जिससे हरदोई के नाम को और बुलंद किया जा सके।

एल्बम की वीडियोग्राफी संभाल रहे गौरव पांडे ने बताया कि वीडियो को प्राचीन भक्ति युग की शैली में कालजयी रूप देकर तैयार किया गया है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।

यह उपलब्धि हरदोई की सांस्कृतिक धरोहर, कला कौशल और युवा प्रतिभा के सामूहिक प्रयास का शानदार प्रमाण है।