ओवरटेकिंग के दौरान ई-रिक्शा खंती में गिरा, दो यात्री गंभीर रूप से घायल

मल्लावां/हरदोई। मल्लावां थाना क्षेत्र के बक्शीपुरवा मोड़, बिलग्राम–कन्नौज रोड पर एक ई-रिक्शा ओवरटेकिंग के दौरान अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेरवा कुल्ली से कन्नौज जा रही रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को ओवरटेक किया, जिसके कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया।

घटना में मोहम्मद ताहिर (17 वर्ष), निवासी कन्नौज, का पैर टूट गया जबकि एक अज्ञात महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हुई। दोनों घायलों को मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से कन्नौज जिला अस्पताल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा चालक अकमल पुत्र मोहम्मद हसन अपने मित्र मोहम्मद ताहिर को लेकर तेरवा कुल्ली से कन्नौज की ओर जा रहा था। जैसे ही वे बक्शीपुरवा मोड़ के पास पहुँचे, तभी रोडवेज बस के ओवरटेक करते ही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि घायलों या परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।