
लखनऊ। सेंट पॉल्स कॉलेज में शनिवार, 22 नवंबर 2025 को आयोजित 46वाँ वार्षिक खेल महोत्सव ‘फिटनेस मंत्र 2025 – क्रीड़ा एवं शारीरिक प्रशिक्षण महोत्सव’ अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त मेजर जनरल कंवरजीत सिंह ने कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य रेव० फादर तेज प्रकाश बड़ा ने की, जबकि कॉलेज के प्रबंधक रेव० फादर ऑल्विन माठ्था की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत शांति और सद्भावना के प्रतीक कबूतरों एवं गुब्बारों के उड़ान के साथ हुई।
इस वर्ष के खेल महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, अनुशासन, योग और खेल भावना को प्रोत्साहित करना रहा। विद्यार्थियों ने इस थीम को जीवंत करते हुए विविध प्रस्तुतियाँ दीं। कक्षा 3 के नन्हे बच्चों की देशभक्ति से ओतप्रोत स्वागत ड्रिल ‘पेट्रियॉटिक पल्स’ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नर्सरी और केजी वर्ग के बच्चों ने ‘वक्का रिंग विज़ार्ड’ से दर्शकों का ध्यान खींचा, वहीं कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों की ‘मिनियन फिटनेस फिएस्टा’ प्रस्तुति ने खूब तालियाँ बटोरी। कक्षा 4–5 के छात्रों ने योग के महत्व को अद्भुत ढंग से प्रस्तुत किया।
कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों ने जुम्बा डांस ‘डांस फ्रेंज़ी’ से उत्साह भर दिया, जबकि कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘डंबल वर्कआउट’ ने उत्कृष्ट तालमेल और ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का यह क्रम सभी दर्शकों के लिए अत्यंत आकर्षक और प्रेरणादायक साबित हुआ।
अंतर-विद्यालयी रिले रेस में लखनऊ के प्रख्यात विद्यालय—सेंट फ्रांसिस कॉलेज (हजरतगंज), सेंट फ्रांसिस कॉलेज (गोमती नगर), लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, एपीएस एसपी मार्ग, लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, सेंट एन्स कॉन्वेंट कॉलेज, सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज आदि—ने प्रतिभाग कर आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया। कॉलेज के पूर्व छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रभावशाली मार्चपास्ट ने उनके संस्थान के प्रति जुड़ाव और गौरव को एक बार फिर दर्शाया।
कार्यक्रम के मध्य प्रस्तुत ‘इनविन्सिबल ह्यूमन – वी इंडिया अनस्टॉपेबल’ ने कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया। विद्यालय की जिम्नास्टिक टीम ने साहस, शौर्य और अनुशासन से ओतप्रोत प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
मुख्य अतिथि मेजर जनरल कंवरजीत सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षा और खेल के संतुलन पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रूप से भाग लें। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती देवना सिंह ने सभी अतिथियों, संयोजकों, प्रतिभागियों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम अध्यक्ष रेव० फादर तेज प्रकाश बड़ा ने मुख्य अतिथि को स्मृति-चिह्न भेंट किया। राष्ट्रगान की सामूहिक ध्वनि के साथ समारोह सम्मानपूर्वक सम्पन्न हुआ।